अक्सर लोग अपनी गर्लफ्रेंड के नाम बड़े ही अलग टाइप से सेव करते है ताकि वो लोग पकडे न जाए लेकिन फिर जब पकडे जाते है तो फिर बड़ा ही लंबा नपते है, यहा पर जो मामला है उसमे भी ऐसा ही कुछ होते हुए दिख रहा है.
कभी कभी लोग कुछ ज्यादा ही सोच लेते है और फिर जब इस सोच की पूरी की पूरी अति हो जाती है तो फिर उसका कोई भी अंत नही है और लोग उसमे ही खो जाते है ये आपने कई बार देखा और फील भी किया ही होगा जैसा इस मामले में हो भी रहा है.
कभी कभी जो अन्दर का सच होता है वो बाहर निकलकर के आ ही जाता है और जब ये आता है तो फिर अधिकतर लोगो की सिट्टी पिट्टी गुम ही हो जाती है और यहाँ पर भी हमने ऐसा ही कुछ होते हुए देखा है.
तो ये थे आज के कुछ एक मजेदार जोक जो आपके लिए हंसी का डबल डोज लेकर के आये थे और इनके साथ ही साथ हम आगे और भी ऐसी हंसी आपके लिए लाते रहेंगे.
Discussion about this post