ऐसा एक बार हो भी चुका है और ये हुआ था तब जब ऐश्वर्या राय ऐ दिल है मुश्किल फिल्म की शूटिंग कर रही थी और इस फिल्म में काम करने के दौरान ऐश्वर्या राय ने रणबीर कपूर के साथ में काफी सारे इंटिमेट और रोमांटिक सीन भी किये.
दोनों के कई सारे ऐसे विडियो और फोटोज सामने आये जिसमे ये दोनों एक दुसरे के प्रति लगभग चिपके हुए से ही थे और ये चीज उनके घर वालो को और ख़ास तौर पर जया बच्चन को रास नही आयी थी जिसके बाद में वो काफी समय तक ऐश से नाराज भी रहे ऐसा बताया जाता है. हालांकि फिर जब टाइम बीतता है तो चीजे नार्मल हो ही जाती है क्योंकि आखिर आप एक परिवार ही है और फिर ऐसे में आपको पुरानी बातो को पीछे छोड़कर के आगे तो बढना ही पड़ता है.
खैर जो भी है अगर हम लोग अभी की बात करते है तो फिर अभी के हिसाब से तो कई सारी चीजे है जो बदल गयी है और ऐश्वर्या ने भी अपने अन्दर कई सारे बदलाव कर दिए है जिसमे वो पारिवारिक ज्यादा रहती है ताकि उनके ऊपर पहले जिस तरह से उँगलियाँ उठी थी वो फिर से न उठे.
Discussion about this post