अभी की जो जानकारी है उसके अनुसार कुल चार राशियाँ मीन, मकर, मेष और वृश्चिक इनके ऊपर भगवान् विष्णु की और माँ लक्ष्मी की विशेष कृपा बरसने वाली है जिससे इनकी किस्मत पहले की तुलना में बहुत ही अच्छे से कार्य करेगी और आप देखेंगे कि कम काम में आपको अधिक फायदा हो रहा है.

आपके जो भी कार्य है वो कई मायनों में आपको फायदा देने वाले नजर आने लगेंगे, व्यापार में उन्नति देखने को मिलेगी, नौकरी में भी उन्नति होगी और जो भी काम आदि आप लोग कर रहे है उसमे भी आप प्रगति देखेंगे, प्रेम संबंधो में काफी ज्यादा इजाफा होगा, संतान सुख की प्राप्ति होगी और घर में भी कई सारे शुभ कार्य होने के कई सारे योग बनते हुए नजर आ रहे है जो आपका दिन बेहतर करेंगे.
इसके अलावा आपके लिए कई सारी चीजे है जो सकारात्मक रूप से कार्य करेगी वो ये है कि आपके लिए पारिवारिक कलह खत्म होगी, जो भी कोर्ट कचहरी आदि के झगडे वगेरह चल रहे थे वो भी धीरे धीरे करके समाप्त हो जायेंगे और आप एक सामान्य व शांत जीवन की तरफ आगे बढ़ पाने में खुदको समर्थ पायेंगे जो एक अच्छा संकेत होगा.
Discussion about this post