इस दुनिया में हर चीज को उसके नाम से पहचाना जाता है. हर व्यक्ति का अपना नाम होता है, जो कि उसकी अलग पहचान को दर्शाता है. हर व्यक्ति के नाम का एक खास अर्थ भी होता है. शास्त्रों में भी व्यक्ति के नाम का उसके जीवन पर विशेष प्रभाव बताया गया है. व्यक्ति का नाम इस बात पर भी निर्भर करता है कि उसका नाम किस अक्षर से शुरू होता है. इस बात का भी शास्त्रों में अलग महत्व है. कुछ विशेष अक्षर वाले लोग हनुमान जी के बेहद ही प्रिय होते हैं. आइए जानते हैं
S अक्षर वाले लोग
जिन लोगों का नाम S अक्षर से शुरू होता है वह हनुमान जी के दिल के बहुत ही करीब होते हैं. उन पर सदा ही हनुमान जी की कृपा रहती है. ऐसे लोग बहुत ही भाग्यशाली होते हैं. यह जिस काम को भी शुरू करते हैं उसमे सफलता प्राप्त करते हैं. यह लोग बहुत ही दयावान होते हैं.
K अक्षर वाले लोग
जिन लोगों का नाम K अक्षर से शुरू होता है, वह हनुमान जी के सच्चे भक्त होते हैं और सदा ही इन पर हनुमान जी की कृपा रहती है. इनका स्वभाव बहुत ही कोमल होता है. यह हर किसी को अपनी ओर आकर्षित करने में माहिर होते हैं. यह अपने हर कार्य को सोच समझकर करते हैं और किसी भी कार्य में इन्हें परेशानियों का सामना नहीं करना पड़ता.
G अक्षर वाले लोग
जिन लोगों का नाम G अक्षर से शुरू होता है, वह लोग हनुमान जी को बहुत ही प्रिय होते हैं. इन लोगों की हनुमान जी में विशेष आस्था होती है और इन पर सदा ही हनुमान जी का आशीर्वाद रहता है. यह यह लोग अपने सभी दायित्वों को बखूबी निभाते हैं. यह लोग लड़ाई झगड़े में पड़ना पसंद नहीं करते.
P अक्षर वाले लोग
जिन लोगों का नाम P अक्षर से शुरू होता है, वह बहुत आत्मसम्मानी होते हैं. यह किसी भी प्रकार की परेशानियों को हंसते-हंसते झेल जाते हैं. लेकिन अपने आत्मसम्मान की हमेशा ही रक्षा करते हैं. यह लोग हनुमान जी के भी बेहद प्रिय होते हैं.
Discussion about this post