दुनिया के 3 खतरनाक जीव जिनको गलती से भी मत छूना
ब्लेक विडो स्पाइडर
यह एक जहरीली मकड़ी है जो विशेष रूप से दक्षिण अफ्रीका के जंगलों में पाई जाती है। यदि यह मकड़ी किसी भी व्यक्ति को काट लेती है तो उस व्यक्ति के अंदर एक खास विषैला पदार्थ छोड़ती है जिससे व्यक्ति की कुछ समय मे ही मृत्यु हो जा जाती है।
बुलेट चींटी
यह दुनिया की सबसे खतरनाक चींटी है यदि यह चींटी आपको काट लेती है तो आपको बहुत तेज दर्द होगा आपको ऐसे लगेगा जैसे आपको कहीं गोली लगी हो और सबसे खास बात यह है कि इसका कोई इलाज भी नही है।
पुश केटरपिलर
यह प्रकृति का सबसे खूबसूरत जीव है लेकिन यह खूबसूरत होने के साथ साथ खतरनाक भी है। पुश केटरपिलर के बालों में एक विशेष प्रकार का जहर होता है जो व्यक्ति बीमार बना देता है। आपको इसे छूते ही चक्कर आने लगेंगे।