ऐसे ही कुछ एक ऑप्स मोमेंट्स बॉलीवुड अभिनेत्रियों की जिन्दगी में भी देखने में आये है जो काफी अधिक खुलेपन से भरे हुए है और आपको भी शायद ये काफी पसंद आयेंगे.
सुष्मिता सेन जब एक बार वाक कर रही थी तो उस वक्त उनका गाउन नीचे ही अटक गया था और इससे निपटने के लिए तुरंत उनकी माँ आयी और किसी तरह से इस मामले में वो उनकी मदद करने लगी जो ऐसे मौके पर उनको बचाने के लिए काफी हद तक सही साबित भी हो ही गया.
ऐसा ही कुछ अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा के साथ में भी हो गया था जब वो वाक कर रही थी तब एक तरह से उनकी ड्रेस का बेलेंस पूरी तरह से बिखर ही गया और उनको नीचे होकर के खुदको बचना पड़ा था.
जानी मानी और पोपुलर सिंगर सोना महापात्रा के साथ में भी ऐसा ही कुछ हो चुका है जब एक बार वो वही पर ही वाक कर रही थी और गाउन अटक जाने के कारण वही फ्लोर पर ही गिर गयी थी और इस पर काफी चर्चाएँ भी हुई थी.
प्रियंका चोपडा के साथ में ऐसा शो में तो नही लेकिन एक इवेंट में वाक करते हुए जरुर हो चुका है और फिर इसकी फोटोज भी जमकर के इन्टरनेट पर वायरल हो गयी थी.
तो ये कुछ एक ऐसे मोमेंट्स है जो कोई भी अपने साथ में चाहता नही है लेकिन फिर भी ये चीजे हो ही जाती है और जब होती है तो फिर कही न कही थोड़ी सी तकलीफ भी दे देती है.
Discussion about this post