लॉकडाउन की स्थिति में सबसे ज्यादा प्रभावित होने वालों में वर्ग गरीब परिवार, महिला, किसान और निर्माण श्रमिकों ही है। इन लोगों के लिए सरकार ने प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना तहत राहत पैकेज लॉन्च कर दिया है, जिसके तहत महिलाओं, गरीब लोगों, किसानों और निर्माण श्रमिकों को सरकार बैंक खाते में पैसे तो भेजेगी ही साथ ही इन्हें फ्री में राशन और एलपीजी सिलेंडर भी दिए जाएंगे।
प्रधानमंत्री जन धन योजना के तहत अगर आपका भी जन-धन खाता खोला गया है तो आपके खाते में जल्द ही पैसे पहुंचने वाले हैं। कोरोना वायरस को लेकर भारत में जो लॉकडाउन किया गया है उसको ध्यान में रखते हुए सरकार के द्वारा प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत राहत पैकेज की घोषणा करते हुए जन-धन खाता धारको को लाभ देने का भी वादा किया गया था।
3 महीनों में मिलेंगे इतने रूपए
अगर आपका भी जन-धन का खाता है तो बैंक आपको बहुत सारी सुविधाएं देती है जन-धन खाता धारकों को बैंक के द्वारा एक सबसे बड़ी सुविधा ओवरड्राफ्ट की होती है महिलाओं को ₹10000 तक की दी जा सकती है। इसके साथ ही जन-धन खाता धारकों को ₹10 लाख तक का एक्सीडेंटल इंश्योरेंस भी फ्री दिया जाता है यहां तक कि जन-धन खाता धारकों को ATM RuPay Debit Card की भी सुविधा दी जाती है।
कोरोना वायरस को देखते हुए प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना के तहत अगले 3 महीने तक जन-धन खाता धारकों के खाते में सरकार ₹500 प्रति माह की रकम भेजेगी। इस हिसाब से देखा जाए तो जन-धन खाता धारकों को 1500 रुपए दिए जायेंगे यानी हर महीने 500 की रकम आपके अकाउंट में आएगी।
Discussion about this post