शादी ब्याह आदि की बात करते है तो ये हर किसी की जिन्दगी में एक बहुत ही ज्यादा अहम चीज होती है और लोग इस पर काफी ख़ुशी के साथ में अपने समय को बिताते हुए नजर भी आते है लेकिन अगर हम लोग बात करते है सही में तो कुछ एक पल लोगो की जिन्दगी में भी ऐसे आ ही जाते है जो वो लोग नही चाहते है. अगर आ जाते है तो फिर उनके लिए दिक्कत पैदा करते है और ऐसा ही कुछ एसडीएम पिंकी मीणा के साथ में भी हुआ है.
राजस्थान प्रशासनिक सेवा अधिकारी पिंकी मीणा की शादी होने जा रही थी और इसके लिये उन्होंने जयपुर में एक बहुत ही सुन्दर मेरिज गार्डन भी बुक किया था, जिसमे सुबह होते ही मेहमान आने शुरू हो गये, लोगो ने वहां पर खाना आदि भी रखा गया था और सब लोगो ने उसे अपनी मर्जी से और तरीके से खाया.

अब सबको इन्तजार था कि शादी के लिए बरात आये मगर ऐसा नही हुआ. दूल्हे और उनके घर वालो ने निश्चय किया कि वो चुपके से उनके गाँव में जायेंगे और वहां पर फेरे ले लेंगे, बस वैसा ही हुआ, चुपके से वो लोग उनके गाँव में गये उअर वहाँ पर फेरे ले लिए गये. शादी संपन्न हो गयी और सब ठीक से हो गया.
ऐसा दरअसल इसलिए किया गया क्योंकि अधिकारी पिंकी मीणा जो कि दुल्हन है उन पर अभी हाल ही में आरोप लगे है कि उन्होंने रिश्वत ली है और वो निलंबित चल रही है. ऐसे में शादी ब्याह में तमाम तरह की बाते होती है और माहौल खराब हो जाता है, इन सभी को अवॉयड करने के लिए ये निर्णय लिया गया. अगर उन्होंने कोई गलत काम नही किया है तो वो जल्द ही इनसे मुक्त हो जायेगी लेकिन तब तक लोगो से दूरी बनाकर के रखनी भी जरूरी हो जाती है.
Discussion about this post