वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित बना सकते है ये चार बड़े रिकॉर्ड

विराट कोहली की कप्तानी वाली भारतीय क्रिकेट टीम 3 अगस्त से वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टी-20 इंटरनेशनल मैच की सीरीज खेलेगी। वर्ल्ड कप में धमाल मचाने वाले हिटमैन रोहित शर्मा के पास इस सीरीज ने 4 बड़े रिकॉर्ड बनाने का मौका होगा। आइए जानते हैं…

1.रोहित अगर वेस्टइंडीज के खिलाफ 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेल लेते हैं। तो टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा 50 या उससे ज्यादा रन की पारी खेलने वाले खिलाड़ी बन जाएंगे। अब तक रोहित ने 20 बार ये कारनामा किया है, जिसमें 16 अर्धशतक और 4 शतक शामिल हैं। इस मामले में वो विराट कोहली को पीछे छोड़ेंगे।

2. रोहित शर्मा अब तक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट में 102 छक्के जड़ चुके हैं। वेस्टइंडीज के खिलाफ चार छक्के मारते ही वो इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा छक्के मारने वाले खिलाड़ी बन जायंगे। फिलहाल उनसे आगे क्रिस गेल (105) और मार्टिन गुप्टिल (103) हैं।

3. रोहित अगर 14 छक्के मारने में कामयाब हो जाते हैं तो वो टी-20 क्रिकेट में 350 या उससे ज्यादा छक्के मारने वाले आठवें खिलाड़ी बन जायंगे।

4. रोहित शर्मा ने टी-20 इंटरनेशनल में अब तक सबसे ज्यादा 2331 रन बनाए हैं। अगर इस सीरीज में वह 169 रन बना लेते हैं तो इस फॉर्मेट में 2500 रन बनाने वाले पहले क्रिकेटर बन जाएंगे।

,वेस्टइंडीज के खिलाफ रोहित बना सकते है ये चार बड़े रिकॉर्ड

maalaxmi