अभी आपको मालूम ही होगा कि जजब हम लोग बात करते है फेमस शोज और सीरियल आदि की तो ये काफी ज्यादा फेमस होते है और इसके कलाकारों की भी अपनी ही एक अलग गुडविल होती है जिनके लिए ये लोग काफी अधिक जाने भी जाते है .भाभी जी घर पर है शो भी इनमे से एक ही माना जाता है जो काफी फेमस रहा है.
इस में आज हम लोग दो कलाकारों की बात कर रहे है जो हमेशा से काफी फेमस रहे है पहले तो हप्पू सिंह और दूसरी गोरी मेम. इन दोनों के शो के रिश्ते की बात करे तो सीरियल में आपस में काफी प्यार मोहब्बत भरा हुआ रहा है. हप्पू सिंह आपको हमेशा से ही शो के अन्दर बहुत ही ज्यादा फ़्लर्ट गोरी मेम के साथ में आपको करते हुए नजर आते होंगे
और इसे देखने के बाद में कई लोगो को भी यही ही लगता है कि दोनों के बीच में कुछ तो है क्योंकि दोनों का रिश्ता इतना ज्यादा प्यार से भरा हुआ है, लेकिन आपको हम ये बात बता दे कि ऐसा कुछ भी नही है बल्कि हप्पू सिंह का रोल करने वाले योगेश रियल लाइफ में काफी स्मार्ट है और उन्होंने तो ये भी कह दिया है कि वो सिर्फ शो है और उसे हम लोग एन्जॉय करते है, असल में तो मैं शुरू से ही सौम्या टंडन जी को अपनी बहन ही मानता हूँ.
यानी हापू सिंह और गोरी मेम के बीच में अभी फिलहाल की बात करे तो भाई और बहन वाला रिश्ता है और अधिकतर लोगो को शायद इस बारे में ज्यादा मालूम भी नही होगा, पर खैर जो भी है ये सब चीजे तो होती ही रहती है और शो के जो भी सेलेब लोग आदि होते है उनको लेकर के लोग तरह तरह की बाते भी फैलाते रहते है.
Discussion about this post