अक्सर अकेलापन हमें बहुत कुछ सिखा देता है और सफल होने के भी नए मन्त्र हमें कई दफा इस अकेलेपन से ही मिलते है और इस बात को तो मानना ही होगा. आज हम आपको ऐसी ही एक लड़की के बारे में बताने जा रहे है जिसका नाम है कोमल. आज से कई साल पहले की बात है जब कोमल ने अपनी पढ़ाई लगभग की ही थी कि घर वालो ने उसकी शादी कर दी और शादी भी एक एनआरआई से की थी जो न्यूजीलैंड में रहा करता था.
कोमल के लिए सब ठीक ही चल रहा था. अच्छे तरीके से शादी हुई और फिर लगभग दो हफ्ते तक दोनों साथ रहे मगर शादी के सिर्फ दो हफ्तों बाद ही पति कुछ बहाना बनाकर के न्यूजीलैंड चला गया और फिर उसके जाने के बाद उससे संपर्क ही नही हुआ.

कोमल ने अलग अलग तरीको से उससे सम्पर्क साधने की कोशिश की लेकिन नही हुआ. फिर उसने सोचा कि वो जायेगी और उससे बात करेगी पर फिर लगा कि जो मन से न आना चाहे उसे लाकर के भी क्या फायदा? ऐसे में कोमल ने अपनी जिन्दगी में पहली तरजीह करियर को देनी शुरू की और पढ़ाई शुरू कर दी. वो बीच बीच में काम भी करती रही लेकिन साथ ही साथ में उसने यूपीएससी की पढ़ाई करनी भी जारी रखी.
देखते ही देखते वो सभी विषयों में पूरी तरह से दक्ष और निपुण हो गयी. आखिरकार जब कोमल ने परिक्षा दी तो वो बहुत ही अच्छे अंको के साथ पास हो गयी और फिर इंटरव्यू भी निकाल ही लिया. आज कोमल एक आईएएस ऑफिसर है और ऐसे कई एनआरआई तो उसके आगे मानो लाइन लगाकर के ही खड़े रहे. कही न कही कोमल की जिन्दगी बदल गयी और अक्सर जब हम अकेले होते है तो अपनी जिन्दगी को बेहतर बनाने के लिए इस तरह से मेहनत में लग ही जाते है.
Discussion about this post