पूरी दुनिया में स्मार्टफोन इंडस्ट्री में हर रोज कोई ना कोई नया फोन लांच होता रहता है। वैसे आज कल के ट्रेंड को देखा जाए तो स्मार्ट फोन बहुत बड़े होते जा रहे हैं। सभी कंपनियां बड़ी से बड़ी स्क्रीन के फोन बनाने में लगी है पर इसी के उलट एक कंपनी ने दुनिया का सबसे छोटा फोन लॉन्च कर दिया है। तो अगर आप भी बड़ी साइज के स्मार्टफोन चलाकर थक चुके हैं और अगर आप कुछ बदलाव चाहते हैं तो दुनिया का सबसे छोटा फोन लॉन्च हो गया है।
इस फोन की साइज एक एटीएम कार्ड के बराबर है। इस अनोखी डिजाइन वाले फोन को यूनाइटेड किंगडम की कंपनी किकस्टार्टर पर लॉन्च किया है। इस फोन का नाम Zanco Tiny t1 है, इसे Clubit New नाम की कंपनी ने तैयार किया है। यह कंपनी लगभग 18 साल पुरानी है। फोन लॉन्च करते समय कंपनी के प्रवक्ता ने बताया कि यह फोन जोगिंग करने वालों या वाकिंग करने वालों या साइकिल चलाने वालों के लिए खास तौर पर काम आएगा।

अगर फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में बात की जाए तो आजकल के स्मार्टफोन से उलट यह एक फीचर फोन है। इसमें 2G नेटवर्क दिया गया है। इस फोन में मात्र 0.49 इंच की ओलेड डिस्प्ले हैं। अगर स्टोरेज की बात करें तो इसमें 32 MB की इंटरनल स्टोरेज दी गई है और 32 MB की ही रैम दी गई है। इसमें 200mAh की बैटरी लगी हुई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन 180 घंटों का टॉक टाइम देता है। यह फ़ोन काफी हल्का है, फोन का वजन सिर्फ 13 ग्राम है।

इस फोन में आपको कीपैड मिलता है। साथ ही इसमें नैनो सिम लगेगी, इसमें माइक्रो USB और ब्लूटूथ का भी सपोर्ट दिया गया है। इसमें लगभग 300 कॉन्टेक्ट्स और लगभग 50 SMS स्टोर कर सकते हैं। अगर इस फोन की कीमत की बात करें तो इसे $40 में लॉन्च किया गया है जो कि 2,563 रुपये होते हैं। इस फोन की बिक्री पूरी दुनिया में मार्च 2018 से शुरू होगी।

इससे पहले दुनिया का सबसे छोटा फोन Elari NanoPhone C था। वो इस फोन से थोड़ा सा बड़ा था और उसकी कीमत भी इससे ज्यादा थी जो कि रुपये थी। इस फोन की डिस्प्ले थोड़ी सी बड़ी 1 इंच की थी। 32 MB रैम, 32 MB की स्टोरेज, ड्यूल सिम, MP3 प्लेयर, 280 mAh की बैटरी, FM रेडियो, वॉइस रिकॉर्डिंग और कॉल रिकॉर्डिंग जैसे बहुत से फीचर्स थे। और इस फोन का वजन 30 ग्राम था।
Discussion about this post