ये हैं भारतीय फिल्मों के 10 सबसे अमीर विलेन, नंबर 1 की कुल संपत्ति है चौंकाने वाली
आज हम आपको भारतीय फिल्मों के 10 सबसे अमीर विलेन के बारे में बताएंगे.
Google images
10. नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी – फिल्मों में नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी ज्यादातर सरफिरे विलेन की भूमिका निभाते है और इन्हे इस अंदाज में पसंद भी किया जाता है. बता दे कि इन्होने अब तक करीब 142 करोड़ रुपए कमाए है.
Google images
9. जगपति बाबू – साउथ फिल्म इंडस्ट्री के पॉपुलर एक्टर और फिल्मों में विलेन का रोल करने वाले अभिनेता जगपति करीब 25 साल से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में काम कर रहे है. बता दे कि इनकी अब तक कुल संपत्ति करीब 170 करोड़ रुपए है.
Google images
8. मनोज बाजपेयी – बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फिल्म सत्यअक्स, राजनीति, आरक्षण, सत्याग्रह, बागी 2 जैसी और भी कई फिल्मों विलेन का किरदार निभा चुके है. इनकी कुल संपत्ति करीब 20 मिलियन डॉलर यानि 143 करोड़ रुपए है.
Google images
7. सोनू सूद – बॉलीवुड और साउथ की फिल्मों में विलेन का किरदार निभाने वाले अभिनेता सोनू सूद ने अब तक कई बड़ी हिट फिल्मों में काम किया है. बता दे कि इनकी कुल संपत्ति करीब 30 करोड़ रुपए है.
Google images
6. आशुतोष राणा – भारतीय फिल्मों में खूंखार विलेन का रोल निभाने वाले अभिनेता करीब 23 साल से फिल्मों में कार्य कर रहे है. बता कि इनके पास करीब 40 करोड़ रुपए की संपत्ति है.
Google images
5. प्रकाश राज – साउथ से लेकर नार्थ तक अपनी एक्टिंग का लोहा मनवाने वाले अभिनेता प्रकाश राज को विलेन के किरदार में काफी सराहा जाता है. बता दे कि इनकी अब तक की कुल संपत्ति करीब 200 करोड़ रुपए है.
Google images
4. डैनी डेन्जोंगपा – बॉलीवुड इतिहास के महान विलेन रह चुके डैनी डेन्जोंगपा आज 71 साल की उम्र में भी काम कर रहे है. बता दे कि इन्होने अब तक के करियर में करीब 30 मिलियन डॉलर (213 करोड़ रुपए) कमाए है.
Google images
3. संजय दत्त – बॉलीवुड में खलनायक के नाम से मशहूर संजय दत्त ने कई फिल्मों में बेहतरीन खलनायक की भूमिका निभाई. आने वाली बड़ी फिल्म केजीएफ 2 में भी संजय दत्त एक पावरफुल विलेन के अवतार में नजर आने वाले है. बता दे कि इनकी कुल संपत्ति करीब 22 मिलियन डॉलर (156 करोड़ रुपए) है.
Google images
2. जैकी श्रॉफ – 80 के दशक से बॉलीवुड में काम कर रहे अभिनेता जैकी श्रॉफ 200 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके है और वे आज के दौर में ज्यादातर विलेन का रोल कर रहे है. बता दे कि इनकी कुल संपत्ति 26 मिलियन डॉलर (185 करोड़ रुपए) है.
Google images
1. शक्ति कपूर – बॉलीवुड में विलेन और कॉमेडियन दोनों ही रोल को शक्ति कपूर बहुत अच्छे से निभाते है. 700 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके शक्ति कपूर की कुल संपत्ति चौंकाने वाली है, इन्होने अब तक करीब 45 मिलियन डॉलर (320 करोड़ रुपए) कमाए है.