बहुत समय से देश में 4G नेट्वर्क्स के अंदर घटती डाटा स्पीड़ और कॉल ड्रॉप्स आदि समस्याओं की शिकायतें उपभोक्ताओं को रही हैं। विदेशों में 5G के आगमन के साथ ही भारत में भी 5G नेट्वर्क्स की उपलब्धता को लेकर लंबे समय से आयास लगाई जा रही थी जिसपर काफी समय के बाद स्थिति अब कुछ साफ हो पाई हैं। हाल ही में भारती ऐयरटेल के चीफ ऐक्ज़ेक्यूटिव ऑफिसर गोपाल विट्ठल ने ऐलान किया कि उन्होंने हैदराबाद में एक कॉमर्शियल नेटवर्क पर लाईव 5G देने की सुविधा का शुभारंभ किया है
और इसी के साथ वह देश में 5G सुविधा देने वाली पहली टेलीकॉम ऑपरेटर कंपनी बन चुकी है। हालांकि अभी ये ट्रायल के तौर पर ही चला है और इसकी टेस्टिंग बड़े स्केल पर भी लोगो के साथ में होगी. आपको बता दें कि गत वर्ष 2020 में जियो टेलीकॉम लिमिटेड के CEO मुकेश अंबानी ने भी घोषणा की थी कि वे जल्द ही उपभोक्ताओं के लिए 5G सुविधाओं का श्रीगणेश करने जा रहे हैं।

यूँ तो 5G सर्विसेज को लेकर आशाएँ काफी समय से लगाई जा रही थीं परंतु यह तकनीक कब तक उपलब्ध होगी इसका कोई निश्चित उत्तर नहीं मिल पा रहा था। जियो और ऐयरटेल के इन बयानों के बाद कुछ बात बनती अवश्य नजर आ रही है। मार्च 2021 के लिए स्पैक्ट्रम ऑक्शन के बाद से चीजें बहुत साफ हुई। अब उम्मीदें लगाई जा रही हैं कि 2021 की दूसरी छमाही के बाद से देश में 5G की सुविधाओं की शुरुआत हो सकती है। वहीं इस खबर से 5G हैंडसेट्स की ब्रिकी में भी इजाफा होने का अनुमान है। अभी भी 5G हैंडसेट यूजर्स हैदराबाद में इस सुविधा का लाभ ऐयरटेल टेलीकॉम के जरिए उठा सकते हैं।
जियो ने हाल ही में ऐलान किया था कि टेस्टिंग के दौरान उनकी 5G सर्विसेज ने 1 जीबिपीएस की स्पीड़ को पार किया था। यदि इस तरह की इंटरनेट स्पीड़ सुचारू रूप से सब तक उपलब्ध होने लगे तो इंटरनेट की दुनिया में यह एक ग्लोबल क्रांति होगी। जियो के मुताबिक एक बार वह भारत में 5G सुविधाएँ प्रदान करने में सफल हो जाए, तो इसके बाद वह विश्वभर में यह सर्विसेज प्रदान कराने पर विचार करेगा।
Discussion about this post