ADVERTISEMENT
प्रकृति अपने आप में बड़ी ही अनमोल है और ये हम लोगो को काफी कुछ दिखाती और सिखाती भी है ये बात हम लोग भी जानते है. अगर हम लोग बात करते है अभी की तो फिर कई सारे लोग यहाँ पर ऐसे भी है जो अपने आपको एक तरह से सर्वज्ञ ही मानते है और उनकी नजर में उनको सब आता है जबकि असल में हमें बहुत कुछ है जो सीखने की जरूरत होती है और ये बात किसी से भी छुपी हुई नही है. आप यकीन नही करेंगे लेकिन गधे से भी हम लोग है जो काफी कुछ सीख सकते है.
चलिए फिर आज हम लोग जानते है कि एक गधे से हम लोग चाणक्य नीति के अनुसार वो कौन कौनसी बाते है जो सीख सकते है और ये हमारे लिए कितनी ज्यादा काम आने वाली बात हो भी सकती है, इस बारे में भी थोडा जान ही लेते है.

- अपनी तरह के कम लोगो से ही दोस्ती करे जैसा गधा बहुत ही कम लोगो से मिलता जुलता है और बहुत अधिक सामाजिक होकर के नही रहता है.
- गधा बहुत ही कम क्रोधित होता है, अक्सर वो चीजो को नजरअंदाज करके आगे बढ़ जाता है. आपको भी वैसा ही बनने की कोशिश करनी चाहिए.
- हमेशा ही संतुष्ट रहना सीखे. आपने देखा होगा कि एक गधा कभी भी ये नही सोचता है कि मुझे ये भी मिल जाए वो भी मिल जाए मैं उसे भी ले जाऊँगा इसका भी छीन लूं इसलिए वो एक संतुष्टि भरी जिन्दगी जी पाता है.
- कभी भी आप अहंकार न करे. जिन्दगी में आपको जो मिला है उस पर हक जरुर जताए लेकिन घमंड तो गधा तक नही करता है तो आप तो फिर भी इंसान है.
- जो भी चीज आपको अपने लिए ठीक न लगे उसे जिन्दगी में लम्बे समय तक न रखे जैसे गधा लात मार देता है वैसे आप भी लात लगाकर के दफा करे और सुखी रहे.
Discussion about this post