एक पूरे घर को चलाने की जिम्मेदारी कही न कही एक महिला के ऊपर होती है और इस बात को कोई भी नकार नही सकता है. आम तौर पर एक परिवार अच्छे से एक औरत ही चलाती है लेकिन अगर हम लोग सही मायनों में बात करते है तो एक घर को समाप्त करने की क्षमता भी एक औरत में बहुत ही अच्छे से होती है. चलिए फिर जानते है वो कौनसे काम है जो एक औरत करने लग जाए तो समझ लो घर अब ज्यादा समय तक टिकने वाला नही है.
बेटे की परवरिश में लापरवाही

एक घर को सिर्फ पति पत्नी ही नही बल्कि उनके बच्चे भी मिलकर के चलाते है. अगर घर की महिला बच्चे को लेकर के बिलकुल ही लापरवाह हो जाती है, वो जो कर रहा है उसे करने देती है, उसको पैसे का मोल नही सिखा रही और तो और उसकी गलती भी पिता से छुपा रही है तो फिर समझ लो उस घर को कोई भी नही बचा सकता है.
पति पर जरूरत से अधिक अविश्वास

ये मान लेते है कि अक्सर पतियों द्वारा पत्नियों को धोखा देने के किस्से सामने आते रहे है लेकिन अगर हम लोग बात करते है शक की तो उसकी कोई भी सीमा नही है. अगर पत्नी अपने पति पर बात बात पर शक करने लगे और उसकी हरकतों के पीछे पड़ जाए तो फिर वो घर टूट ही जाता है.
बचत पर ध्यान न देना

पति का काम होता है पैसा कमाना, मगर घर में कितना पैसा बचेगा ये आम तौर पर एक औरत के हाथ में ही होता है और अगर वो बचत पर अधिक ध्यान न देकर के पैसा खर्च करने पर अधिक ध्यान देने लगती है तो फिर उस परिवार को गरीबी में जाते हुए कोई ज्यादा देर नही लगती है.
मायके में जाकर चुगली करना
अपने पति और ससुराल के बारे में मायके में जाकर बताना और उनके बारे में गलत गलत बाते बोलना अपने आप में एक ऐसी चीज है जो पूरे घर कोसमाप्त करने और बिखेरने में बहुत ही अहम भूमिका निभाती है, इस चीज से हमेशा ही बचकर के रहने की जरूरत रहती है.
Discussion about this post