स्मार्टफ़ोन की बैटरी को लेकर अक्सर लोगों को काफी परेशान देखा जा सकता है। जो लोग मोबाइल का ज्यादा उपयोग करते है, वो मोबाइल के साथ पॉवरबैंक रखते है। फिर भी कुछ लोगों की बैटरी ज्यादा नहीं चल पाती है। बैटरी ख़राब होने के कई कारण है।
1. सॉफ्टवेयर को अपडेट नहीं करना:
बैटरी के ख़राब होने का सबसे बड़ा कारण यही है। स्मार्टफोन में ऍप्लिकेशन्स को अपडेट करना बहुत जरुरी होता है। कुछ लोग इन अपडेट को अनदेखा कर देते है। जिससे बाद में मोबाइल वायरस का शिकार हो जाता है। इससे सबसे ज्यादा असर बैटरी पर पड़ता है।
2. मोबाइल डिस्चार्ज:
कुछ लोग मोबाइल का तब तक उपयोग करते है जब तक उसकी बैटरी जबाब नहीं दें देती है। इससे बैटरी की लाइफ कम होती है। और बैकअप भी धीरे धीरे कम हो जाता है। फोन की लंबी बैटरी लाइफ के लिए जरूरी है कि इसे फुल डिस्चार्ज होने से पहले चार्ज करें।
3.ओवर हीटिंग:
कई बार आपने देखा होगा कि मोबाइल बात करते समय या गेम खेलते समय काफी गर्म हो जाता है। स्मार्टफोन के ओवर हीटिंग से बैटरी पर बुरा असर पड़ता है। आप जब भी ऐसा देखें तो तुरंत अपने स्मार्टफोन के सारे फंक्शन कुछ समय के लिए बंद कर दें।
Discussion about this post