आमिर खान अपने आप में बहुत ही बड़े सुपरस्टार और जाने माने अभिनेता है. उनका नाम और रूतबा बोलता है कि वो कही पर भी किसी भी एंगल से कोई छोटे मोटे आदमी नही है. वो अपने आप में एक बहुत ही बड़े व्यक्ति रहे है और जिस तरह से उन्होंने अपने आपको बड़ा बनाया है वो गजब है. अब आज वैसे हम उनकी नही बल्कि उनकी बेटी की बात कर रहे है जो इन दिनों में काफी ज्यादा सुर्खियों में है और उसके सुर्खियों में होने के पीछे का कारण है उसका नया बॉयफ्रेंड.
आमिर खान की बेटी का नाम इरा खान है और वो इन दिनों किसी को डेट कर रही है जिसका नाम है नुपुर. नुपुर रिपोर्ट्स के अनुसार आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर है और आमिर की फिटनेस का ख्याल रखने का काम उनका था मगर वो उन दिनों में फिर इरा से मिले और दोनों एक दूसरे से प्यार कर बैठे.

अब दोनों ही एक दुसरे से प्यार करते है और इनकी कई सारे फोटोज भी है जो सोशल मीडिया पर शेयर होते हुए नजर आती है. अब अगर हम लोग बात करते है दोनों की ही तो इन दोनों की जोड़ी को लोगो के द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है और इरा को लोग कह रहे है आपकी चॉइस काफी ज्यादा अच्छी है जो आपने नुपुर को चुना वो आपके साथ में जचते हुए नजर आते है.

नुपुर के साथ में प्रोमिस डे पर इरा ने अपनी एक रोमांटिक फोटो भी शेयर की है जिसमे वो काफी कमाल की नजर आ रही है. दोनों की आपस में काफी बनती है और इरा का नुपुर काफी ख्याल भी रखते है. अगर दोनों के बीच का जो कम्फर्ट लेवल नजर आ रहा है उसे देखे तो इतना भी मालूम चल ही जाता है कि आमिर को भी इससे शायद कोई दिक्कत नही है.
Discussion about this post